ठेकेदार और टेनेंट्स करें रजिस्टर… उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन शुरू हुई इस सुविधा के अनुसार, राजस्व प्रबंधक उप मुख्य अभियंता, किराया कलेक्टर, लेखा विभाग की भूमिकाएं तय की गई हैं। इस सेवा के लिए म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट rrebilling.
MHADA .gov.in पर आप पूरी जानकारी भर सकते हैं। इसके अलावा, ठेकेदार के पंजीकरण के लिए सॉफ्टवेयर भी बनाया गया है, जिसके लिए ठेकेदार को ठेकेदार पंजीकरण पोर्टल पर एक बार पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद प्रमाणपत्रों का पता लगाना भी संभव हो जाएगा। इसके लिए ठेकेदारको म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर contractorregistration.mhada.gov.in लिंक पर जाकर पंजीकृत कराना होगा। इस दौरान मुख्य अधिकारी दिनकर जगदाले समेत नगरसेवक मंगेश सातमकर, रामदास कांबले, नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर के अलावा म्हाडा के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।