यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 05054 का बयाना स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच (चालू डिब्बे) होंगे।
09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस AC स्पेशल (22फेरे)
ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे छूटेगी और रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनोंपर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमिक और सेकेंड क्लास सिटिंग कोच कोच होंगे। 09183/09184 की टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।