scriptमुंबई से बनारस और गोरखपुर के लिए 2 नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें रूट-टाइमिंग | Summer Special trains Mumbai Banaras AC Special and Gorakhpur chalu Special timetable route | Patrika News
मुंबई

मुंबई से बनारस और गोरखपुर के लिए 2 नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें रूट-टाइमिंग

Mumbai-BSB/Gorakhpur Summer Special Train: रेलवे ने बताया कि ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी और कुल 44 फेरे लगाएगी।

मुंबईApr 14, 2024 / 06:50 pm

Dinesh Dubey

summer_special_train.jpg
गर्मियों की छुट्टी में मुंबई से यूपी के पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे ने मुंबई से बनारस और गोरखपुर के लिए दो नई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी और कुल 44 फेरे लगाएगी।

05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल (22 फेरे) (अनारक्षित ट्रेन)

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह अनारक्षित ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी।
यह भी पढ़ें

मुंबई से यूपी नई समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान, MP और पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेगी राहत

इसी तरह वापसी में 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह अनारक्षित ट्रेन 19 अप्रैल से 28 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 05054 का बयाना स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच (चालू डिब्बे) होंगे।

09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस AC स्पेशल (22फेरे)

ट्रेन संख्‍या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी।
वापसी में ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे छूटेगी और रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनोंपर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमिक और सेकेंड क्लास सिटिंग कोच कोच होंगे। 09183/09184 की टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई से बनारस और गोरखपुर के लिए 2 नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें रूट-टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो