scriptमहाराष्ट्र में चांदी व्यापारी की बेरहमी से हत्या, 15 लाख के आभूषण गायब! जांच में जुटी पुलिस | Silver businessman brutally murdered in Kolhapur Maharashtra | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में चांदी व्यापारी की बेरहमी से हत्या, 15 लाख के आभूषण गायब! जांच में जुटी पुलिस

Maharashtra Kolhapur Murder : हत्या करने के बाद हमलावर घर में रखे करीब 15 लाख रुपये के चांदी और चांदी के आभूषण लूट ले गए।

मुंबईSep 23, 2024 / 09:15 pm

Dinesh Dubey

Kolhapur businessman murder
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 31 वर्षीय चांदी व्यवसायी की बेरहमी से हत्या से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने बताया कि ब्रह्मनाथ सुकुमार हालुंडे की कोल्हापुर में उनके आवास पर हत्या कर दी गई। यह घटना चांदी के शहर के नाम से मशहूर हूपरी में औद्योगिक क्षेत्र के सिल्वर जोन में हुई।
चांदी व्यापारी ब्रह्मनाथ की धारदार हथियार से वार कर नृशंस हत्या की घटना रविवार शाम सामने आई। ब्रह्मनाथ के घर के अलमारी से 25 किलो चांदी और आभूषण गायब है। इसलिए पुलिस को संदेह है कि इस हत्याकांड को चोरी के इरादे से अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Akshay Shinde Encounter: बदलापुर कांड का आरोपी अक्षय शिंदे एनकाउंटर में ढेर, एक पुलिस अधिकारी जख्मी

इस मामले में ब्रह्मनाथ हालुंडे के भाई प्रवीण सुकुमार हालुंडे को हुपरी पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया है। पुलिस की कई टीमें इस घटना की जांच कर रही है।

ब्रह्मनाथ हालुंडे अपने माता-पिता के साथ कोल्हापुर के हुपरी में सिल्वर ज़ोन परिसर में रहता था। वह ऑर्डर के मुताबिक चांदी के आभूषण बनाने का व्यवसाय करता था।
शनिवार (21 सितंबर) को ब्रह्मनाथ के पिता और मां बाहर गए थे। ब्रह्मनाथ घर पर अकेला था। रविवार को इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर दोपहर में घर में घुस आए और ब्रह्मनाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
ब्रह्मनाथ के सीने, गर्दन समेत शरीर के कई हिस्से में गहरे जख्म थे। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने घर में रखा करीब 15 लाख रुपये के चांदी और चांदी के आभूषण लूट लिए। रविवार शाम माता-पिता के घर लौटने के बाद घटना का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही हुपरी और गोकुल शिरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन जारी है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में चांदी व्यापारी की बेरहमी से हत्या, 15 लाख के आभूषण गायब! जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो