scriptमहाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री को झटका, नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत | Shock to Maharashtra cabinet minister, Nawab Malik did not get bail | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री को झटका, नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत

मनी लांड्रिंग केस: हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए अदालत में दी थी चुनौती

मुंबईMar 16, 2022 / 12:21 am

Devkumar Singodiya

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री को झटका, नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री को झटका, नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत

मुंबई. मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दी। जस्टिस पी. वराले और जस्टिस श्रीराम मोडक की पीठ ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश दस्तावेजों में प्रथम दृष्टया मलिक के खिलाफ सबूत हैं। अंतरिम राहत से इनकार करते हुए अदालत ने मलिक की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, जिन पर विस्तार से सुनवाई की जरूरत है।
भगोड़े दाऊद इब्राहिम के करीबियों की मदद से मुंबई के कुर्ला में तीन एकड़ जमीन पर कब्जा करने के आरोप में ईडी ने 23 फरवरी को मलिक को गिरफ्तार किया था। एनसीपी नेता की जमानत अर्जी विशेष अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है। हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में वरिष्ठ एनसीपी नेता ने ईडी की कार्रवाई और विशेष अदालात के रिमांड आदेश को गैर-कानूनी बताया था। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज केस निरस्त करने और फौरन रिहाई का अनुरोध किया था। बचाव पक्ष के वकील अमित देसाई ने दलील दी कि रेट्रोस्पेक्टिव एप्लीकेशन पर गौर किए बिना स्पेशल कोर्ट ने मलिक को ईडी की कस्टडी में दिया, जो गलत है। देसाई ने यह भी कहा कि कोर्ट में पेश दस्तावेजों से साबित नहीं होता कि मलिक मनी लांड्रिंग मामले में लिप्त हैं। हो सकता है कि ये काम किसी और ने किया हो। जब मलिक को प्रॉपर्टी का पजेशन मिल गया तब पता चला कि जमीन खरीद मनी लांड्रिंग के पैसे से की गई है। फिलहाल मलिक न्यायिक हिरासत में हैं।
क्या है मामला
कुर्ला के गोवावाला कंपाउंड में मलिक परिवार पर तीन एकड़ जमीन हड़पने का आरोप है। आरोप है कि डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, डी गैंग से जुड़े सलीम पटेल और मुंबई बम धमाकों (1993) के दोषी सरदार शाह वली खान की मदद से मलिक परिवार ने यह जमीन हथिया ली। भूखंड मालकिन मुनीरा प्लंबर ने ईडी को बताया कि उन्होंने जमीन नहीं बेची है।
खुफिया एजेंसियों की सूचना पर एनआइए ने दाऊद के खिलाफ फरवरी में एक मामला दर्ज किया है। मनी लांड्रिंग एंगल की जांच ईडी कर रही है। मलिक की गिरफ्तारी से पहले ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर, भांजे और छोटा शकील के करीबी से पूछताछ की थी।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री को झटका, नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो