वंदे भारत ट्रेन महाराष्ट्र में पर्यटन और आध्यात्मिकता को करेगी बूस्ट, मुंबई में बोले PM मोदी
‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘लोग अडाणी घोटाले पर पीएम मोदी से स्पष्टीकरण चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने फिर से लोगों को चुप रहने के लिए धर्म की एक खुराक दी है। मोदी ने संसद में अडाणी के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनकी सरकार ने गायों पर बात की। अडाणी शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ हैं, लेकिन मोदी के लिए वह एक ‘होली काऊ’ (पवित्र गाय) हैं।’’‘काउ हग डे’ क्या है?
हाल ही में एनिमल वेलफेयर बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने लोगों से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने और सामूहिक खुशी को प्रोत्साहित करने के लिए वेलेंटाइन डे को ‘काउ हग डे’ यानी गाय को गले लगाने के दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी, लेकिन आलोचना होने के बाद शुक्रवार को इस अपील को एडब्ल्यूबीआई ने वापस ले लिया। हालांकि, बीजेपी के कुछ नेता और मंत्री खुलकर इस पहल का समर्थन कर रहे है, जबकि विरोधी दलों के नेता ‘मीम्स’ शेयर कर इसका मजाक बना रहे हैं।
ऐसे शुरू हुआ विवाद?
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में पिछले कुछ सप्ताह में भारी गिरावट आई है। हालांकि, अडाणी समूह ने ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। जबकि विपक्ष मोदी सरकार पर गौतम अडाणी को बचाने का आरोप लगा रही है।