मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति के पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। जबकि अभी भी सत्ताधारी गठबंधन में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। कई बैठकों के बावजूद सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अप्रत्यक्ष रूप से मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार के रूप में मौजूदा सांसद राहुल शेवाले के नाम की घोषणा की। शिंदे ने मुंबई के सायन में एक सभा के दौरान शिवसेना उम्मीदवार के तौर पर शेवाले के नाम का ऐलान किया।
वहीँ, महाविकास आघाडी (एमवीए) सहयोगी दलों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई से अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा की।
ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। अमोल के पिता और सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में हैं।
राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमोल की उम्मीदवारी की घोषणा की। हालांकि, एमवीए सहयोगियों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरदचंद्र-पवार) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अभी भी जारी है।