scriptLok Sabha Election: उद्धव की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट, शिंदे की सीट पर खेला बड़ा दांव, अब तक 21 नामों का ऐलान | Shiv Sena Uddhav Thackeray candidate second List total 21 name announced | Patrika News
मुंबई

Lok Sabha Election: उद्धव की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट, शिंदे की सीट पर खेला बड़ा दांव, अब तक 21 नामों का ऐलान

Shiv Sena UBT Canditates: शिवसेना उद्धव ठाकरे खेमे ने आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की, इसमें चार नाम शामिल हैं।

मुंबईApr 03, 2024 / 04:17 pm

Dinesh Dubey

shiv_sena_ubt_list.jpg
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने बुधवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है। इसस पहले जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल ने उद्धव ठाकरे गुट का दामन थम लिया। पाटिल मुंबई में ठाकरे निवास ‘मातोश्री’ में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चार और उम्मीदवारों की घोषणा की।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की लोकसभा सीट कल्याण-डोंबिवली से वैशाली दरेकर राणे को टिकट दिया है। अपनी चौंकाने वाली इस रणनीति में ठाकरे ने कल्याण से किसी बड़े चहरे को नहीं, बल्कि एक सामान्य शिवसैनिक को प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें

मुंबई में टूटा INDI गठबंधन! कांग्रेस नेता का दावा- उद्धव की शिवसेना में अब वो दम नहीं, सारी सीटें हारेगी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) के लिए उद्धव गुट अब तक 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। इससे पहले, उद्धव की पार्टी ने पहली सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
उद्धव ठाकरे ने कल्याण-डोंबिवली सीट से वैशाली दरेकर के साथ ही हातकणंगले से सत्यजीत पाटिल और पालघर से भारती कामडी को उम्मीदवार घोषित किया। वहीँ, उन्मेश पाटिल के साथ बीजेपी से शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए करण पवार को जलगांव लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

लोकसभा के मैदान में उतरे उद्धव के ये 21 धुरंधर (Shiv Sena UBT Canditate List)

मुंबई दक्षिण मध्य – अनिल देसाई
मुंबई-उत्तरपूर्व- संजय दिना पाटील

मुंबई-दक्षिण – अरविंद सावंत

मुंबई-उत्तरपश्चिम – अमोल कीर्तिकर

परभणी – संजय जाधव

ठाणे- राजन विचारे

बुलढाना – नरेंद्र खेडेकर

यवतमाल-वाशिम- संजय देशमुख

मावल- संजोग वाघेरे-पाटील
सांगली- चंद्रहार पाटील

हिंगोली- नागेश पाटील आष्टीकर

छत्रपती संभाजीनगर – चंद्रकांत खैरे

धाराशिव- ओमराजे निंबालकर

शिर्डी- भाऊसाहेबर वाघचौरे

नाशिक- राजाभाई वाजे

रायगड- अनंत गीते

सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी- विनायक राऊत
कल्याण डोंबिवली- वैशाली दरेकर

हातकणंगले- सत्यजीत पाटिल

पालघर- भारती कामडी

जलगांव- करण पवार

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी। मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर समेत 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में 26 अप्रैल से 5 चरणों में होगा मतदान, जानें आपके निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग कब?

Hindi News / Mumbai / Lok Sabha Election: उद्धव की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट, शिंदे की सीट पर खेला बड़ा दांव, अब तक 21 नामों का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो