शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की लोकसभा सीट कल्याण-डोंबिवली से वैशाली दरेकर राणे को टिकट दिया है। अपनी चौंकाने वाली इस रणनीति में ठाकरे ने कल्याण से किसी बड़े चहरे को नहीं, बल्कि एक सामान्य शिवसैनिक को प्रत्याशी बनाया है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) के लिए उद्धव गुट अब तक 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। इससे पहले, उद्धव की पार्टी ने पहली सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
उद्धव ठाकरे ने कल्याण-डोंबिवली सीट से वैशाली दरेकर के साथ ही हातकणंगले से सत्यजीत पाटिल और पालघर से भारती कामडी को उम्मीदवार घोषित किया। वहीँ, उन्मेश पाटिल के साथ बीजेपी से शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए करण पवार को जलगांव लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
लोकसभा के मैदान में उतरे उद्धव के ये 21 धुरंधर (Shiv Sena UBT Canditate List)
मुंबई दक्षिण मध्य – अनिल देसाई
मुंबई-उत्तरपूर्व- संजय दिना पाटील मुंबई-दक्षिण – अरविंद सावंत मुंबई-उत्तरपश्चिम – अमोल कीर्तिकर परभणी – संजय जाधव ठाणे- राजन विचारे बुलढाना – नरेंद्र खेडेकर यवतमाल-वाशिम- संजय देशमुख मावल- संजोग वाघेरे-पाटील
सांगली- चंद्रहार पाटील हिंगोली- नागेश पाटील आष्टीकर छत्रपती संभाजीनगर – चंद्रकांत खैरे धाराशिव- ओमराजे निंबालकर शिर्डी- भाऊसाहेबर वाघचौरे नाशिक- राजाभाई वाजे रायगड- अनंत गीते सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी- विनायक राऊत
कल्याण डोंबिवली- वैशाली दरेकर हातकणंगले- सत्यजीत पाटिल पालघर- भारती कामडी जलगांव- करण पवार
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी। मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर समेत 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई को वोटिंग होगी।