‘सीएम शिंदे के बेटे ने दी मेरी सुपारी…’, संजय राउत ने फडणवीस और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व पार्षदों के बीएमसी मुख्यालय के भूतल पर स्थित कार्यालय के बाहर डेरा डालने के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। जिससे यहां कानून-व्यवस्था की स्थिती बनी रहे। दरअसल, शिवसेना के दोनों गुटों के बीच यहां बीते दिसंबर महीने में नोकझोंक हुआ था, जिसके बाद बीएमसी प्रशासन ने निकाय मुख्यालय में सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों को सील कर दिया था। ये कार्यालय अब भी सील हैं। दरअसल बीएमसी के सभी पार्षदों का कार्यकाल मार्च 2022 में ही समाप्त हो चुका है और देश की सबसे अमीर महानगरपालिका का कामकाज देखने के लिए प्रशासन नियुक्त किया गया है।
हमें कोई लालच नहीं- CM शिंदे
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे ने सोमवार को साफ कहा कि असली शिवसेना के रूप में उनके गुट को मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के बाद पार्टी की किसी भी संपत्ति पर कोई दावा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के वारिस हैं और हमें किसी प्रकार का लालच नहीं है।’’