Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना ठाकरे गुट ने जारी की 17 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, मुंबई से 4 उम्मीदवारों का ऐलान
दिलचस्प बात यह है कि कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे और नासिक से सांसद हेमंत गोडसे का नाम शिवसेना उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है। सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे पिछले 10 साल से ठाणे जिले की कल्याण लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद हैं।जानें किसे कहां से मिला टिकट?
मुंबई दक्षिण-मध्य – राहुल शेवाले
शिंदे सेना से पहले बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और अजित पवार की एनसीपी ने अपने कई उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। बीजेपी ने अब तक राज्य में 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीँ, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें कांग्रेस के 12 और उद्धव गुट के 17 शामिल हैं।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी। महाराष्ट्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को विदर्भ के पांच लोकसभा सीटों- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में मतदान होगा। मुंबई में 20 मई को वोटिंग होगी।