मुंबई के दादर में स्थित शिवाजी पार्क में उद्धव गुट व शहर के बांद्रा इलाके में स्थित बीकेसी ग्राउंड (एमएमआरडीए मैदान) में शिंदे गुट की दहशरा रैली होगी। इन रैलियों में शामिल होने के लिए राज्यभर से हजारों समर्थक शहर में पहुंचे है। बीती रात से ही शहर में राज्य के अन्य हिस्सों से दोनों गुटों के समर्थकों के आने का सिलसिला जारी है। उधर, रैलियों में लाखों की संख्या में आने वाली भारी भीड़ के अनुमान से प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड में हैं।
मुंबई पुलिस ने शिवसेना के दोनों खेमों की दशहरा रैली में भारी भीड़ एकत्र होने का अनुमान लगाते हुए शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दोनों खेमों ने अपनी-अपनी रैली के सफल होने का दावा किया है। शिंदे खेमे की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा कि एमएमआरडीए (BKC) मैदान में 3.5 लाख से चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
गौरतलब हो कि शिवसेना के शिंदे खेमे की यह पहली दशहरा रैली है, जबकि ठाकरे शिवाजी पार्क में शिवसैनिकों को संबोधित करेंगे, जो दशहरा रैली का पारंपरिक आयोजन स्थल है। दोनों खेमों ने अपनी-अपनी रैली के स्थल तक लोगों को लाने-ले जाने के लिए हजारों की संख्या में बसों व कई ट्रेनों की व्यवस्था की है।
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों रैली और बुधवार को देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के लिए 3,200 अधिकारी, 15,200 पुलिसकर्मी, राज्य रिजर्व पुलिस बल के 1,500 कर्मी, होमगार्ड के 1,000 जवान, 20 त्वरित कार्रवाई टीम तथा 15 बम रोधी दस्ते तैनात किए गए हैं। रैली स्थल पर सादे कपड़ों में भी अपराध शाखा के अधिकारियों को तैनात किया गया है। रैली के चलते जाम की स्थिती से निपटने के लिए कई सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं, जबकि रैली में आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।