मुंबई में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में दो अलग-अलग रैलियां आयोजित की जा रही हैं। शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में सारी तैयारियां हो चुकी है।
एकनाथ शिंदे की दशहरा सभा के लियें मुंबई के बीकेसी मैदान में भव्य मंच बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस मंच पर एक कुर्सी खाली रखी जाएगी। शिंदे समूह की ओर से कहा जा रहा है कि यह दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की सीट होगी। शिंदे समूह की प्रवक्ता किरण पावसकर ने इसकी पुष्टि की है।
कहा जा रहा है कि आज जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंच पर आएंगे तो इस कुर्सी पर फूलों की माला पहनाएंगे। शिंदे गुट का कहना है कि इस दशहरा रैली में बालासाहेब ठाकरे की स्मृति को इस कुर्सी के जरिये महसूस किया जाएगा।
हाल ही में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुई शिवसेना की अहम बैठक में जेल में बंद पार्टी सांसद संजय राउत के लिए एक कुर्सी खाली रखी गई थी। बालासाहेब ठाकरे द्वारा शुरू की गई दशहरा रैली शिवसेना की परंपरा रही है। शिंदे खेमा दावा कर रहा है कि वें ही असली शिवसेना है और बालासाहेब ठाकरे के विचार को आगे लेकर जाएंगे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के अधिकांश विधायकों के जून में बगावत करने के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी, तभी से दल दो धड़ों में बंटा हुआ है।