महाविकास आघाडी में कांग्रेस-NCP के बीच बढ़ी दूरियां? नाना पटोले ने वज्रमुठ सभा से पहले किया आगाह
मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का महाविकास आघाड़ी (एमवीए) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है।MVA पर फर्क नहीं पड़ेगा- नाना पटोले
पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “शरद पवार जी ने अपने अध्यक्ष पद से किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह बताना मुश्किल है। हमें लगता था कि वे आखिरी सांस तक सामाजिक और राजकीय जीवन में रहकर एक विचारधारा के साथ लड़ेंगे लेकिन अब उनके इस फैसले से एमवीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि एनसीपी का नया अध्यक्ष एमवीए के साथ रहेगा।“
संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर कहा, “गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा लगता है कि इतिहास ने खुद को दोहराया है… लेकिन शिवसैनिकों के प्यार के कारण उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा था… बालासाहेब की तरह, पवार साहब भी राज्य की राजनीति की आत्मा हैं।“