इस सर्वदलीय गठबंधन के कारण इस साल का मुंबई क्रिकेट संघ का चुनाव पूरे राज्य में चर्चा का विषय रहा। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, बीजेपी नेता आशीष शेलार, सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सचिव मिलिंद नार्वेकर जैसे धुरंधर क्रिकेटर संदीप पाटिल के खिलाफ थे। इसलिए क्रिकेट में राजनीतिक दखल का आरोप लगाते हुए कुछ लोग आलोचना भी कर रहे है, जिस पर अब शरद पवार ने जवाब दिया है।
शरद पवार ने कहा, “जो लोग राजनीति कर रहे है, यह उनकी अज्ञानता है। कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां आपको राजनीति नहीं करनी चाहिए। जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था तब नरेंद्र मोदी गुजरात के प्रतिनिधि थे। वह मेरी बैठकों में शामिल होते थे। अरुण जेटली दिल्ली से अगुवाई करते थे, अनुराग ठाकुर हिमाचल के अध्यक्ष थे। मैं देश का अध्यक्ष (BCCI) और बाकी राज्य के अध्यक्ष थे, हमने साथ काम किया है। हम लोगों का काम खिलाड़ियों को सुविधाएं देना है, बाकी पर हम ध्यान नहीं देते है।”
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे है। इस यात्रा के अगले महीने महाराष्ट्र पहुंचने के बाद कांग्रेस और एनसीपी के नेता भी इसमें शामिल होंगे। इस बात की जानकारी खुद शरद पवार ने दी है। पवार ने कहा, भारत जोड़ी यात्रा के माध्यम से समाज में सामंजस्य लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए हम कुछ पार्टी के लोग भारत जोड़ो यात्रा में एक बार जाएंगे।