महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस को मिली जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
शिंदे-फडणवीस-पवार शनिवार को नमो रोजगार मेले के लिए शरद पवार के गढ़ बारामती का दौरा करेंगे। इसमें हजारों बेरोजगार लोगों को नौकरियां दी जाएंगी। लोकसभा चुनाव से पहले यह सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का बड़ा दांव माना जा रहा है।शिंदे-फडणवीस निमंत्रण स्वीकार करेंगे?
2 मार्च को बारामती में नमो रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के 12 एकड़ के मैदान में यह रोजगार मेला होगा। जिसमें हजारों युवा आएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे और अन्य जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन विद्या प्रतिष्ठान के प्रमुख शरद पवार को ही नहीं बुलाया गया।
पहली बार बारामती जा रहे CM
बता दें कि जुलाई 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विभाजन के बाद यह अपनी तरह का पहला मेगा-इवेंट है, जिसमें सीएम और दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे। सीएम बनने के बाद शिंदे पहली बार पवार के गृहनगर बारामती शहर जा रहे है।
शरद पवार ने शिंदे-फडणवीस और भतीजे अजित को भेजा न्योता-