scriptशाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती मांगी, रायपुर से आया था कॉल | Shah Rukh Khan death threat ransom demanded Mumbai Police reached Raipur | Patrika News
मुंबई

शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती मांगी, रायपुर से आया था कॉल

Shah Rukh Khan Death Threat : मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुंबईNov 07, 2024 / 02:26 pm

Dinesh Dubey

Shah Rukh Khanis addicted to this thing big revelation in video
Shah Rukh Khan threat : अभिनेता सलमान खान के बाद अब सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से संदिग्ध ने फोन पर खान को धमकी दी है. फैजान खान (Faizan Khan) नाम के युवक के मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी भरा फोन आया था। कथित तौर पर आरोपी ने खान से फिरौती भी मांगी। इस संबंध में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस की धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रायपुर में रहने वाले आरोपी फैजान खान के नंबर से यह कॉल किया गया था। आरोपी ने अभिनेता से फिरौती की मांग की। मुंबई पुलिस की टीम फैजान को पकड़ने के लिए रायपुर गई है।

यह भी पढ़ें

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के गवाह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी! जांच में जुटी मुंबई पुलिस

रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 नवंबर को शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। संदिग्ध ने 50 लाख की फिरौती मांगी और पैसे नहीं देने पर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें

मंदिर में माफी मांगो या 5 करोड़ दो, नहीं तो… सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी!

मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है की फैजान खान ने ही शाहरुख खान के बंगले में फोन किया था या नहीं। सूत्रों का कहना है कि फैजान खान ने दावा किया कि उसका मोबाइल फोन कुछ दिन पहले कहीं खो गया था और उसने इसकी शिकायत 2 नवंबर को रायपुर पुलिस में भी की थी। फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है।
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / Mumbai / शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती मांगी, रायपुर से आया था कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो