scriptNagpur: पटरी पार कर रही थी स्कूल बस, तभी फाटक हो गया बंद, आ गई ट्रेन… बाल-बाल बचे 40 बच्चे | School bus carrying 40 children stuck on railway track train arrived in Nagpur | Patrika News
मुंबई

Nagpur: पटरी पार कर रही थी स्कूल बस, तभी फाटक हो गया बंद, आ गई ट्रेन… बाल-बाल बचे 40 बच्चे

नागपुर में छात्रों से भरी एक स्कूल बस एक क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी। इस बीच ट्रेन आने से अफरा-तफरी मच गई।

मुंबईJul 26, 2024 / 03:59 pm

Dinesh Dubey

Nagpur School bus on railway track
Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक भीषण हादसा टल गया। छिंदवाड़ा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन एक स्कूल बस से टकराने से बाल-बाल बच गई। स्कूल बस में करीब 40 छात्र सवार थे। लोको पायलट और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
छात्रों से भरी एक स्कूल बस नागपुर में एक लेवल क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे खापरखेड़ा में हुई। आरोप है कि लेवल क्रॉसिंग पर लाल सिग्नल देखने के बाद भी स्कूल बस चालक ने बस नहीं रोकी और आटोमेटिक गेट बंद हो गया। इस बीच ट्रेन भी आ गई।
यह भी पढ़ें

‘गजनी’ की तरह ‘चुलबुल पांडे’ ने गुदवाए थे 22 नाम, गर्लफ्रेंड के सामने किलर ने काटा… मुंबई स्पा मर्डर की पूरी कहानी

देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग ट्रेन चालक को रुकने का संकेत देने लगे। कुछ लोगों ने पटरी पर एक प्लास्टिक का बैरिकेड रख दिया और कुछ ने हवा में कपड़ा लहराकर ट्रेन को रोकने का संकेत दिया। पटरी पर लोगों की भीड़ को देखकर ट्रेन के लोको पायलट को गड़बड़ी का अंदेशा हुआ और ट्रेन को क्रॉसिंग से कुछ मीटर पहले रोक दिया।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नागपुर के इतवारी जा रही थी। लेवल क्रॉसिंग के बीच में स्कूल बस को देखकर गेटकीपर ने वॉकी-टॉकी के जरिए अधिकारियों को भी अलर्ट किया था।
खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक धनजी झलक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट संभवतः दूसरे गेट से पहले बंद हो गया, जिससे स्कूल बस और एक कार क्रॉसिंग में प्रवेश कर गई और बीच में फंस गई।
उधर, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) घटना की जांच कर रही है और दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे इंजीनियरिंग डिवीजन ने भी गेटमैन को तलब किया है।

बताया जा रहा है कि दोनों वाहन तब रेलवे क्रॉसिंग में घुसे जब फाटक बंद हो रहा था। स्थानीय निवासियों के समय पर हस्तक्षेप और ट्रेन चालक की त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Mumbai / Nagpur: पटरी पार कर रही थी स्कूल बस, तभी फाटक हो गया बंद, आ गई ट्रेन… बाल-बाल बचे 40 बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो