लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सांसद संजय राउत को दी जान से मारने की धमकी, कहा- AK47 से उड़ा देंगे
मुंबई में राउत ने कहा, वीर सावरकर को दाढ़ी बढ़ाना पसंद नहीं था। वह कहते थे कि दाढ़ी बढ़ाना अपना काम नहीं है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पूछा कि क्या सावरकर के नाम पर गौरव यात्रा निकालने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे क्लीन शेव करके घूमेंगे। वीर सावरकर के विचारों को बीजेपी और शिंदे गुट स्वीकार नहीं करेगा। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी सावरकरवादी नहीं हो सकती।पहले सावरकर के विचारों पर अमल करो- राउत
शिवसेना नेता ने कहा, “बीजेपी और शिंदे गुट को सावरकर यात्रा जरुर निकालनी चाहिए। लेकिन उससे पहले शिंदे गुट और बीजेपी नेताओं को वीर सावरकर का साहित्य पढ़ना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। वीर सावरकर ने इस देश को एक दिशा दी है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिया है। यदि इस वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बीजेपी और शिंदे गुट द्वारा अपनाया जाता है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।‘
बीजेपी पर साधा निशाना
संजय राउत ने कहा कि हिंदुत्व का विचार देते हुए सावरकर ने प्रगतिशीलता और वैज्ञानिकता का महत्वपूर्ण संदर्भ दिया, वैज्ञानिकता उनकी विचारधारा का आधार थी। बीजेपी नेता गाय को गोमाता कहकर पुकारते हैं कि वह पूजनीय है कहते है। लेकिन सावरकर ने कहा था कि गाय केवल एक उपयोगी पशु है। अगर गाय दूध नहीं देती है तो गोमांस खाने में कोई हर्ज नहीं है। क्या वीर सावरकर का यह विचार बीजेपी को मंजूर है?
‘एकनाथ शिंदे क्लीन शेव करेंगे?’
वीर सावरकर को दाढ़ी बढ़ाना पसंद नहीं था। तो क्या सावरकर के नाम पर गौरव यात्रा निकालने वाले मुख्यमंत्री शिंदे अपनी दाढ़ी कटवाएंगे? सावरकर कहते थे कि दाढ़ी बढ़ाना हमारा काम नहीं है, अच्छी तरह से रहना चाहिए। संजय राउत ने पूछा कि क्या एकनाथ शिंदे वीर सावरकर के विचारों का पालन करते हुए अपनी दाढ़ी कटवाकर क्लीन शेव घूमेंगे।