PM मोदी के करिश्मे से बीजेपी की ताकत बढ़ी, उनके बाद कोई नहीं, अजित पवार का बड़ा दावा
‘पवार ने पहले भी CM बनने की इच्छा जताई थी’
राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं। वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं। उनके पास सबसे ज्यादा बार डिप्टी सीएम पद पर रहने का रिकॉर्ड है। हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने (पवार) पहली बार यह इच्छा नहीं जतायी है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।’’
‘मैं किसी के बाप से नहीं डरता’, अजित पवार और संजय राउत में बढ़ी रार
क्यों बढ़ता गया विवाद?
बीजेपी के साथ जाने की अफवाहों के बाद मंगलवार को अजित पवार ने सफाई दी थी। तब अजित पवार ने बिना नाम लिए उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को फटकार लगाई थी। पवार ने कहा था, “कोई बाहरी हमारी पार्टी की पैरवी न करे। एनसीपी के प्रवक्ता हमारी पार्टी के बारे में बात करने में सक्षम है।“
संजय राउत ने बदला रुख!
मुंबई में शुक्रवार को एनसीपी के अधिवेशन में अजित पवार की अनुपस्थिति को लेकर सवाल पूछे जाने पर संजय राउत टिप्पणी करने से बचने नजर आये। उन्होंने कहा, “उनके पार्टी के प्रमुख लोग तय करेंगे कि किसे बुलाना है किसे नहीं। इसमें मैं क्या कह सकता हूं? उनकी पार्टी (NCP) में क्या चल रहा मैं उस बारे में कैसे बोल सकता हूं?”