अजित पवार और उनके 8 साथी विधायकों पर एक्शन शुरू, NCP ने दायर की अयोग्य घोषित करने की याचिका
एकनाथ शिंदे की होगी छुट्टी- संजय राउत
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर संजय राउत ने कहा, “आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है… अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने वाले हैं।“
35 NCP विधायक छोटे पवार के साथ!
एनसीपी एमएलसी अमोल मिटकारी ने कहा, “आज देवगिरी में सभी विधायक अजित पवार से मुलाकात के लिए आ रहे हैं। मैं कल से यहीं हूं। जिन लोगों (विधायक) ने अजीत पवार को समर्थन दिया, उन्होंने अपनी मर्जी से समर्थन दिया है किसी दबाव में नहीं दिया है। सभी 35 विधायक अजित दादा के साथ हैं। मैं एनसीपी में था हूं और रहूंगा।”
अजित पवार और अन्य 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर
एनसीपी ने अपने अजित पवार समेत अपने नौ नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) के पास अयोग्यता याचिका दायर की है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं। दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों को लागू करने से रोकने के लिए अजित पवार को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।