शिकायतकर्ता महिला ने मुंबई पुलिस के अलावा ईडी को भी ऑडियो क्लिप सौंपा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसने खुद यह ऑडियो तब रिकॉर्ड किया, जब संजय राउत उसे कॉल कर धमकी दे रहे थे। ऑडियो में कई अपशब्द कहे गए हैं। इस 17 सेकंड के ऑडियो में शख्स द्वारा 27 बार गाली-गलौज करते हुए साफ सुना जा सकता है।
मुंबई पुलिस ने बताया की वे महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत की जांच करेंगे। इस ऑडियो टेप पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने संजय राउत को ट्विटर पर टैग कर कहा “17 सेकेंड में 27 गालियां.. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी…”
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने दावा किया है कि वायरल ऑडियो संजय राउत का ही है। उन्होंने कहा “अगर आप महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति से पूछेंगे कि यह आवाज किसकी है तो वह भी बता देगा कि यह संजय राउत की आवाज है।“ हालांकि सनाज्य राउत ने खुद इस वायरल ऑडियो क्लिप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि महाराष्ट्र में करोड़ों रुपये के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले की ईडी (ED) जांच कर रही है। इस केस को लेकर संजय राउत को ईडी ने पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था, लेकिन वें हाजिर नहीं हुए। इस बीच, 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकी मिली है। स्वप्ना पाटकर ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ अपना बयान वापस लेने के लिए धमकियां दी जा रही है।