Saif Ali Khan Knife Attack : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर की पहचान मुंबई पुलिस ने कर ली है। एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी इमारत की सीढ़ियों से भागता नजर आ रहा है। इस बीच, यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। सैफ पर हमले के बाद विपक्ष के तमाम नेता राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है और फडणवीस सरकार को घेर रहे है। उधर, एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि सैफ पर हमले के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि सैफ अली खान पर जिस तरह से हमला किया गया है, उससे पता चलता है कि हमलावर उन्हें मारना चाहता था।
शरद पवार गुट के नेता आव्हाड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर दावा किया कि सैफ को उनके बेटे का नाम तैमूर रखने की वजह से कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाया गया है। पुलिस को इस एंगल से भी जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, अभिनेता के शरीर पर चोट के छह निशान हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं और चाकू से एक वार रीढ़ की हड्डी में भी किया गया है।
आव्हाड ने कहा, प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि हमलावर उन्हें जान से मारना चाहता था। पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए कि क्या सैफ पर हमले की साजिश पहले से रची गई थी।
वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पठान ने भी धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाने का दावा किया।
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी नेता अपने फायदे के लिए अभिनेता के ‘खान’ होने के कारण मामले को गलत तरीके से पेश कर रहे है।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता कदम ने बताया कि यह मामला चोरी के प्रयास का है. अपराधी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैफ पर हमले को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग से जोड़ने की जरूरत नहीं है।
मुंबई सेफ है- फडणवीस
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “इस बारे में पुलिस ने आपको सारी जानकारी दी हुई है ये किस प्रकार का हमला है और किस प्रकार की मंशा इसके पीछे थी ये सभी चीजे आपके पास आ चुकी है… मुंबई असुरक्षित नहीं है।”
बता दें कि सैफ अली खान (54) पर देर रात ढाई बजे के करीब बांद्रा (पश्चिम) स्थित सतगुरु शरण इमारत के 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। हाथापाई के दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 वार किए और फरार हो गया। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी। अभिनेता अब खतरे से बाहर है और आईसीयू में भर्ती है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 10 से ज्यादा टीमें मामले की जांच कर रही हैं।