मुंबई

Saif Ali Khan Attack: जेह के कमरे में घुसा हमलावर, 1 करोड़ मांगे, नहीं दिया तो… FIR में बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan News : अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात उनके घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से वार किया। डॉक्टरों ने बताया कि सैफ को गर्दन और पीठ पर गहरे घाव है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।

मुंबईJan 16, 2025 / 10:55 pm

Dinesh Dubey

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी की गई। बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली है। एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी इमारत की सीढ़ियों से भागता नजर आ रहा है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 10 से ज्यादा टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
सैफ अली खान के घर काम करने वाली नर्स ने बांद्रा पुलिस को दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताया। नर्स ने बताया कि चोरी करने में नाकाम होने पर कैसे हमलावर ने अभिनेता पर हमला किया और उससे पहले 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। उसने अभिनेता, उनके स्टाफ के लोगों और उनके बेटे की देखरेख करने वाली नैनी को घायल कर दिया।  
यह भी पढ़ें

सैफ ने बेटे का नाम तैमूर रखा, इसलिए हुआ जानलेवा हमला… किसने किया सनसनीखेज दावा?

बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, हमला लगभग 2 बजे हुआ जब परिवार और स्टाफ के लोग घर में सो रहे थे। पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाली 56 वर्षीय नर्स एलीयामा फिलिप (Eliyama Philip) का आज दोपहर में बयान दर्ज किया।
हमलावर सबसे पहले उस बेडरूम में घुसा, जहां सैफ अली खान का 4 साल का छोटा बेटा जेह (Jeh) सो रहा था। धारदार ब्लेड से लैस हमलावर ने शुरू में फिलिप से 1 करोड़ रुपये की मांग की। जब उसने विरोध किया तो हमलावर ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी कलाई और हाथ पर चोटें आईं।
इस बीच, शोर-शराबे से नैनी जुनू की नींद खुल गई. हमलावर को देख उन्होंने भी शोर मचाया, जिससे सैफ अली खान और करीना कपूर कमरे में पहुंचे। सैफ तुरंत अपने परिवार को बचाने का प्रयास करने लगे और तभी उनकी हमलावर से हाथापाई हो गई।
यह भी पढ़ें

ये शर्म की बात है… कानून व्यवस्था है या नहीं! सैफ पर हमले से भड़का विपक्ष

इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से कम से कम छह वार किये, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उनकी गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर चोटें आईं। बीच-बचाव करने की कोशिश में एक अन्य स्टाफ गीता भी घायल हो गई। जब तक और लोग पहुंचते हमलावर सीढ़ियों से भाग गया। चूंकि रात को ड्राइवर नहीं था इसलिए घायल सैफ को ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि सैफ अली खान (54) पर देर रात ढाई बजे के करीब बांद्रा (पश्चिम) स्थित सतगुरु शरण इमारत के 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी। अभिनेता अब खतरे से बाहर है और आईसीयू में भर्ती है।

Hindi News / Mumbai / Saif Ali Khan Attack: जेह के कमरे में घुसा हमलावर, 1 करोड़ मांगे, नहीं दिया तो… FIR में बड़ा खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.