scriptमहा विकास आघाडी सरकार के निशाने पर आरएसएस | RSS on target of Maha Vikas Aghadi government | Patrika News
मुंबई

महा विकास आघाडी सरकार के निशाने पर आरएसएस

शिवसेना ( Shivena ) नीत महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार ( Government ) ने जब से राज्य की सत्ता संभाली है, पूर्व सरकार के कई फैसलों ( Decisions) को बदल ( Change) चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) द्वारा शुरू की गईं कई परियोजनाओं ( Projects ) का काम ( Work ) रोका ( Stop ) जा चुका है।

मुंबईJan 12, 2020 / 08:26 pm

Dheeraj Singh

महा विकास आघाडी सरकार के  निशाने पर आरएसएस

महा विकास आघाडी सरकार के निशाने पर आरएसएस

मुंबई. शिवसेना नीत महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार ने जब से राज्य की सत्ता संभाली है, पूर्व सरकार के कई फैसलों को बदल चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा शुरू की गईं कई परियोजनाओं का काम रोका जा चुका है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े सामाजिक संगठनों को फडणवीस सरकार के दौरान मिले लाभ की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। फडणवीस ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरकार के दौरान आरएसएस से जुड़े संगठनों को लाभ पहुंचाया गया है। कैबिनेट की बैठक में एनसीपी के मंत्रियों ने यह मामला उठाया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने मामले की जांच कराने से जुड़ी एनसीपी की मांग मान ली है।

भाजपा को घेरने की तैयारी
राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ ही शिवसेना भी भाजपा को घेरने की तैयारी में है। आरएसएस से जुड़े संगठनों को पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान कोई बेजा लाभ मिला है तो भाजपा को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है।

कोई गड़बड़ी नहीं, जांच से भय नहीं
भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमने कोई गड़बड़ी नहीं की है। किसी भी संस्था को नियम-कायदों के अनुसार ही लाभ दिया गया है। इसलिए हमें कोई भय नहीं है। राज्य सरकार को स्वतंत्र जांच करानी चाहिए।

Hindi News / Mumbai / महा विकास आघाडी सरकार के निशाने पर आरएसएस

ट्रेंडिंग वीडियो