शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरकार के दौरान आरएसएस से जुड़े संगठनों को लाभ पहुंचाया गया है। कैबिनेट की बैठक में एनसीपी के मंत्रियों ने यह मामला उठाया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने मामले की जांच कराने से जुड़ी एनसीपी की मांग मान ली है।
भाजपा को घेरने की तैयारी
राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ ही शिवसेना भी भाजपा को घेरने की तैयारी में है। आरएसएस से जुड़े संगठनों को पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान कोई बेजा लाभ मिला है तो भाजपा को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है।
कोई गड़बड़ी नहीं, जांच से भय नहीं
भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमने कोई गड़बड़ी नहीं की है। किसी भी संस्था को नियम-कायदों के अनुसार ही लाभ दिया गया है। इसलिए हमें कोई भय नहीं है। राज्य सरकार को स्वतंत्र जांच करानी चाहिए।