राहुल नार्वेकर ने रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार व बीजेपी के राज्य प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य नेताओं की मौजूदगी में राज्य विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। वह लगातार दूसरी बार स्पीकर बने है।
बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं…”
महाराष्ट्र विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है। आज ही राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। स्पीकर के चयन के बाद नई महायुति सरकार बहुमत साबित करेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। इसलिए यह महज औपचारिकता होगी। सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।