पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीछा करने वाले आरोपी लड़के ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लड़की की तस्वीर भी पोस्ट कीं, जिसमें उसने लड़की को अपनी ‘पत्नी’ बताया था। अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने लड़की को फांसी लगाने की कोशिश करते हुए देख लिया और समय रहते उसे बचा लिया। बच्ची का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चतुश्रृंगी पुलिस (Chatushrungi Police) के सहायक निरीक्षक बाबासाहेब ज़रेकर (Babasaheb Zarekar) ने कहा, “हमने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।” युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और 354-डी और पॉस्को एक्ट (POCSO Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा, “लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि युवक पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था। युवक ने लड़की के साथ तस्वीरें ली थीं और उसे अपनी ‘पत्नी’ बताकर सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट किया था। जब लड़की को इसके बारे में पता चला, तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी मां ने देख लिया और उसे बचाया।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।