बस चालक पर पॉस्को एक्ट में केस दर्ज
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वानवाड़ी पुलिस स्टेशन (Wanwadi Police) में 2 अक्टूबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 65 (2) और पॉस्को एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है। घटना के समय दोनों पीड़ित बस के आगे वाली सीट पर बैठीं थी। तभी 45 वर्षीय आरोपी ने चलती स्कूल बस में उनके साथ घिनौनी हरकत की। बुधवार को एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया था।
इस घटना ने पुणे शहर को हिलाकर रख दिया है और अभिभावक बेहद गुस्से में है। बताया जा रहा है कि स्कूल बस चालक ने नाबालिग लड़कियों के पास बैठकर अनुचित यौन व्यवहार किया और उन्हें धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना बदलापुर यौन उत्पीड़न (Badlapur Sexual Assault) के दो महीने बाद सामने आई है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर (पूर्व) में एक स्कूल में 24 वर्षीय सफाईकर्मी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde) ने चार साल की दो लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। आरोपी अक्षय शिंदे को 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, पिछले महीने एक कथित पुलिस मुठभेड़ में अक्षय की मौत हो गई। इस एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है।