घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हादसा 7 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि सांगवी पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी चालक का मेडिकल टेस्ट कराया है। आरोपी का मेडिकल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
जानकारी के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड के पिंपले गुरव इलाके में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार एसयूवी (SUV) की दोपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक ने कथित तौर पर गाड़ी नहीं रोकी और बाइक और दोनों बाइक सवारों को लगभग 300 मीटर तक घसीटता रहा।
इस घटना में दोपहिया वाहन चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हुआ है। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सांगवी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पालघर में युवक की मौत
Palghar Accident: महाराष्ट्र के पालघर जिले के मनोर (Manor) में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सागर गजानन पाटिल (27) की मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। कार चालक फरार है। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस कार चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।