वायरल वीडियो फर्ग्यूसन रोड पर स्थित एल3 बार (L3 Bar) पब का बताया जा रहा है। जहां दो लड़के देर रात वॉशरूम में ड्रग्स लेते दिख रहे है। इस मामले में पुणे पुलिस अब एक्शन मोड में है। पुणे पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के दो वरिष्ठ अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस उपायुक्त संदीप गिल ने तत्काल प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को भी निलंबित करने का आदेश जारी किया है। अब तक कुल चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल माने और सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश पाटिल को निलंबित कर दिया गया है। उनके साथ दो बिट-मार्शल को भी निलंबित किया गया है। वहीँ, पब के संचालक समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुणे पुलिस ने पब के मालिक संतोष विठ्ठल कामठे, सचिन कामठे, उत्कर्ष कालिदास देशमाने, योगेंद्र गिरासे, देवी माहेश्वरी, अक्षय दत्तात्रय कामठे, दिनेश मानकर, मोहन राजू गायवाड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त संदीप गिल ने बताया कि एल3 बार की मेन एंट्री रात 1.30 बजे बंद कर दी जाती थी और उसके बाद दूसरे गेट से एंट्री दी जाती थी। अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
शिवाजी नगर पुलिस ने पब का डीवीआर, लाइट-साउंड, टीवी समेत सभी चीजे अपने कब्जे में ले ली है। इस बीच, पब को राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने सील कर दिया है। इस ड्रग्स मामले की गहनता से जांच की जा रही है।