scriptपुणे में MMS कांड! छात्रा ने बॉयफ्रेंड को भेजी लड़कियों की 900 प्राइवेट फोटो और वीडियो, केस दर्ज | Pune COEP Technological University girls hostel MMS Scandal case registered | Patrika News
मुंबई

पुणे में MMS कांड! छात्रा ने बॉयफ्रेंड को भेजी लड़कियों की 900 प्राइवेट फोटो और वीडियो, केस दर्ज

COEP Technological University MMS Scandal: 1 मई की रात में गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने आरोपी छात्रा को चोरी छिपे लड़कियों की निजी तस्वीरें और वीडियो बनाते पकड़ा था।

मुंबईMay 09, 2024 / 03:06 pm

Dinesh Dubey

Pune college MMS row
Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित सीओईपी टेक यूनिवर्सिटी (COEP Tech University) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने अपने कथित बॉयफ्रेंड को हॉस्टल की लड़कियों की 900 प्राइवेट फोटो और वीडियो भेजी।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा को हॉस्टल की लड़कियों के कपड़े बदलते समय वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद ये मामला हॉस्टल प्रबंधन तक पहुंचा और उन्होंने कार्रवाई शुरू की। यूनिवर्सिटी ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें

आतंकी संगठन हमास के प्रति सहानुभूति दिखाने वाली स्कूल प्रिंसिपल बर्खास्त

देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक सीओईपी टेक यूनिवर्सिटी ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय आंतरिक जांच समिति का गठन किया गया है। साथ ही आरोपी छात्रा को हॉस्टल कैंपस से बाहर कर दिया है। जांच लंबित रहने तक उसे यूनिवर्सिटी से अस्थायी रूप से निलंबित भी कर दिया है।    

शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 354-सी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने व्हाट्सएप से अपने पुरुष मित्र को कुछ तस्वीरें और वीडियो भेजी है। मामले की आगे की जांच जारी है।

क्या है मामला?

1 मई की रात में गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने एक छात्रा को चोरी छिपे लड़कियों की निजी तस्वीरें और वीडियो बनाते पकड़ा था। कथित तौर पर उन्हें आरोपी छात्रा के फोन पर 900 से अधिक तस्वीरें और वीडियो मिली। जिन्हें आरोपी छात्रा ने व्हाट्सएप पर किसी बाहरी व्यक्ति को भेजा था। इसके बाद तीन मई को चीफ रेक्टर के संज्ञान में यह मामला लाया गया और आरोपी छात्रा को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया।
बाद में कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मुद्दे को उठाया और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि चूंकि मामला गंभीर था, इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाया।

Hindi News / Mumbai / पुणे में MMS कांड! छात्रा ने बॉयफ्रेंड को भेजी लड़कियों की 900 प्राइवेट फोटो और वीडियो, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो