रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को पीएमसी ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए तीन प्रमुख पबों सहित कुल 54 रेस्टोरेंट-पब और क्बलों को तोड़ दिया। पीएमसी ने कुल 54,300 वर्ग फुट की अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त किया है।
कल्याणी नगर की घटना के बाद, नगर निगम ने मुंडवा, कोरेगांव पार्क, पुणे स्टेशन, विमान नगर और घोरपडी सहित अन्य क्षेत्रों में अनधिकृत संरचनाओं को जमींदोज किया।
अवैध पब-होटल पर बुलडोजर एक्शन
पीएमसी के मुताबिक, 54,300 वर्ग फुट में फैले 40 फूड जॉइंट्स के अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया है और शेष 20 के खिलाफ कार्रवाई एक-दो दिन में की जाएगी। इस अभियान के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। टीम ने कुछ होटलों, पबों को पूरी तरह से तोड़ दिया है और कार्रवाई जारी है।
गौरतलब हो कि रविवार तड़के 17 साल 8 महीने के लड़के ने ‘पोर्शे’ कार से कल्याणीनगर जंक्शन के करीब बाइक सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों अनीस अहुदिया (24) और अश्विनी कोस्टा (24) को बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हादसे के समय नामी रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल का नाबालिग बेटा कथित तौर पर शराब के नशे में लक्जरी कार चला रहा था। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे 5 जून तक बाल सुधार गृह भेजा है।
पुणे पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता को अपनी कार नाबालिग बेटे को देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिस पब-बार में नाबालिग ने शराब पी थी उसके मलिक, मैनेजर को गिरफ्तार कर उसे सील कर दिया। विशाल अग्रवाल को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।