scriptपुणे की भीमा नदी में 7 लाशों का मिलना ‘पूर्व नियोजित हत्या’, भाईयों समेत 7 आरोपी गिरफ्तार | Pune Bhima river 7 dead bodies found was pre-planned murder 7 accused including brothers arrested | Patrika News
मुंबई

पुणे की भीमा नदी में 7 लाशों का मिलना ‘पूर्व नियोजित हत्या’, भाईयों समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

Pune Crime News: पुलिस की जांच से पता चला है एक आरोपी के बेटे की मौत से जुड़ी घटना का बदला लेने के मकसद से रिश्तेदारों ने ही कथित तौर पर पीड़ित परिवार के सात लोगों की हत्या की।

मुंबईJan 26, 2023 / 01:26 pm

Dinesh Dubey

pune_daund_crime_news.jpg

पुणे के भीमा नदी में मिले 7 शव

Pune Bhima River: महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परीवार के सात लोगों के नरसंहार ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस अमानवीयता और क्रूरता की हदें पार करने वाले मामले में मृतकों के कई रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया हैं। जिले के भीमा नदी में एक ही परिवार के सात शव मिलने से राज्य में सनसनी मच गई है। शुरू में पुलिस को लगा कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है, लेकिन जांच के बाद एक बड़े रहस्य से पर्दा उठा। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुणे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच से पता चला है एक आरोपी के बेटे की मौत से जुड़ी घटना का बदला लेने के मकसद से रिश्तेदारों ने ही कथित तौर पर पीड़ित परिवार के सात लोगों की हत्या की। बताया जा रहा है कि एक आरोपी के बेटे की मौत सड़क हादसे में हुई थी।
यह भी पढ़ें

एक-दो नहीं, पुणे की भीमा नदी में मिले 7 शव, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका


आरोपी है चचेरे भाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन पवार (45), उनकी पत्नी संगीता मोहन (40), उनकी बेटी रानी फुलवारे (24), दामाद श्याम फुलवारे (28) और 3 से 7 साल की उम्र के तीन बच्चों के रूप में हुई है। सातों शवों को 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पुणे जिले की दौंड तहसील में परगाँव पुल के पास भीमा नदी से बरामद किया गया था। मृतक मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड़ और उस्मानाबाद जिलों के रहने वाले थे और मजदूरी करते थे।
अधिकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर पुलिस ने पांच भाई-बहन, अशोक कल्याण पवार, श्याम कल्याण पवार, शंकर कल्याण पवार, प्रकाश कल्याण पवार और कांताबाई सर्जेराव जाधव को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग मृतक मोहन पवार के चचेरे भाई हैं।

बदला लेने के लिए की हत्या

पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि सभी मृतकों की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आरोपी अशोक पवार के बेटे धनंजय पवार की कुछ महीने पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी और इससे संबंधित एक मामला पुणे शहर में दर्ज किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”जांच से यह संकेत मिलता है कि अशोक गुस्से में था और उसने धनंजय की मौत के लिए मोहन के बेटे को जिम्मेदार ठहराया। अशोक ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 7 लोगों की हत्या कर दी।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को अहमदनगर जिले की पारनेर तहसील से पकड़ा गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।” सभी शव भीमा नदी के उथले हिस्से में एक-दूसरे से 200 से 300 मीटर की दूरी पर मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि चार लोगों की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई थी। अन्य की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आना बाकि है।

Hindi News / Mumbai / पुणे की भीमा नदी में 7 लाशों का मिलना ‘पूर्व नियोजित हत्या’, भाईयों समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो