pm modi Roadshow in Nashik: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के नासिक में मेगा रोड शो किया। पीएम मोदी आधे घंटे से ज्यादा समय तक धार्मिक नगरी में ओपन जीप में चले। जीप में पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी जीप पर सवार थे।
पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पूरे रोड शो में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नीलगिरि बाग मैदान में बनाए गए हेलीपैड से शुरू हुआ रोड शो कुल 1.2 किमी का रहा। मिरची सिग्नल से जनार्दन स्वामी मठ तक यह रोड शो हुआ। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही रोड शो के मार्ग पर लोगों का भारी जमावड़ा रहा। हजारों लोग पलक पावड़े बिछाकर उनका इंतजार करते नजर आये। हजारों युवा नासिक में एकत्र हुए हैं।
शहर की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रसिद्ध कालाराम मंदिर के साथ-साथ रामकुंड और गोदा घाट क्षेत्रों में प्रार्थना करेंगे। पीएम मोदी कुछ देर में नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। सीएम शिंदे ने खुद राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) के आयोजन स्थल तपोवन मैदान का भी निरीक्षण किया था।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को आती है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव में भाग लेने के लिए देश भर के हजारों युवा यहां एकत्र हुए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
Hindi News / Mumbai / PM मोदी का धार्मिक नगरी नासिक में भव्य रोड शो, शिंदे-फडणवीस-पवार भी साथ, देखें वीडियो