script‘योजना बनाने के लिए हम धर्म नहीं देखते, सबको लाभ देते हैं’, विपक्ष पर PM मोदी का बड़ा हमला | PM Modi lashed out at INDI alliance Uddhav Thackeray in Dindori rally Maharashtra | Patrika News
मुंबई

‘योजना बनाने के लिए हम धर्म नहीं देखते, सबको लाभ देते हैं’, विपक्ष पर PM मोदी का बड़ा हमला

PM Modi in Maharashtra : पीएम मोदी ने कहा, गरीबों को बिना किसी भेदभाव के हमने मुफ्त राशन, नल का पानी, पक्के घर और गैस कनेक्शन दिए। मोदी वंचित वर्ग के अधिकारों का गार्डियन हैं।

मुंबईMay 15, 2024 / 06:03 pm

Dinesh Dubey

PM Modi in Dindori Maharashtra
PM Modi on Congress Uddhav Thackeray : PM Modi on Congress Uddhav Thackeray : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में धुंआधार प्रचार कर रहे है। पीएम मोदी ने आज दोपहर बाद महाराष्ट्र के डिंडोरी में बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस के साथ ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा, “आपकी सेवा ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है। आपने पिछले 10 साल में मेरा काम देखा है और अब मैं आपके पास आज आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं, तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं, विकसित भारत बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।“

‘नकली शिवसेना, नकली NCP का विलय पक्का’

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “एनडीए गठबंधन को कितनी बड़ी जीत मिलने जा रही है, इसका पता यहां (महाराष्ट्र) इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता की बातों से भी चलता है। वो जानते हैं कि इंडी गठबंधन का जो मुख्य दल है, कांग्रेस… वो इतनी बुरी तरह हार रही है कि उसके लिए मान्य विपक्ष बनना भी मुश्किल है। इसलिए महाराष्ट्र के इंडी अलायंस के एक नेता का कहना है कि छोटे छोटे दलों का कांग्रेस में मर्जर कर देना चाहिए। उन्हें लगता है कि अगर ये सभी दुकानें कांग्रेस में मिल जाएंगी तो ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस मान्य विपक्ष बन जाए। यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है।“

‘बाला साहब का सपना चूर-चूर किया’

उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है। बाला साहब ठाकरे का सपना था, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। बाला साहब का सपना था, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो। ये सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।“
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठोकर मारी, नकली शिवसेना ने भी वही रास्ता चुना। कांग्रेस के लोग, मंदिर के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं और नकली शिवसेना एकदम चुप है। इनकी पाप की पार्टनरशिप पूरे महाराष्ट्र के सामने एक्सपोज हो चुकी है। कांग्रेस के आगे घुटने टेकने वाली नकली शिवसेना को सजा देने का मन पूरे महाराष्ट्र ने बना लिया है और चार चरणों के चुनाव में जनता ने इन्हें चित कर दिया है।“

‘ताकतवर भारत बनाने वाला PM चुनें’

विरोधियों पर बरसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं। ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने का है। ऐसा पीएम, जो ताकतवर भारत बनाने के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सके।“

‘हम धर्म नहीं देखते’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मोदी गरीब को पक्के घर दे रहा है, बिजली कनेक्शन, हर घर जल, उज्ज्वला का गैस कनेक्शन दे रहा है। हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबके लिए योजनाएं बनाईं, सबको योजनाओं का लाभ दिया। कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा और आज भी वो धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं।“
उन्होंने कहा, “… कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ एक ही हैं, उसका अपना प्रिय वोट बैंक। मुझे याद है मैं उस समय गुजरात का सीएम था तब मैंने उसका पुरजोर विरोध किया था। कांग्रेस चाहती थी कि देश के सारे बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो, तब बीजेपी के जबरदस्त विरोध के बाद वे कामयाब नहीं हो पाए थे…”

‘वंचितों के अधिकारों का गार्जियन हूं’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “बाबा साहब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने के ख़िलाफ़ थे। लेकिन अब कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है। मोदी गरीबों को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन, नल का पानी, पक्के घर और गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं। मोदी वंचित वर्ग के अधिकारों का गार्जियन हैं।“

Hindi News/ Mumbai / ‘योजना बनाने के लिए हम धर्म नहीं देखते, सबको लाभ देते हैं’, विपक्ष पर PM मोदी का बड़ा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो