मुंबई में मौजूदा समय में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल का ताजा दाम 97.28 रुपये है। इस कटौती के साथ ही लोगों को राज्य में अब पेट्रोल 106.35 रुपये में मिलेगा। साथ ही डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले राज्य में मई महीने में तत्कालीन उद्धव सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने का निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है। वैसे मौजूदा समय में वैट कमाई के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। साल 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार ने 34,002 करोड़ रुपये कर कमाई की थी। दूसरे नंबर पर यूपी का नंबर आता है।
शिंदे ने यह भी कहा कि जो किसान नियमित तौर पर कर्ज का भुगतान करते हैं उन्हें 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था। इसमें जिन किसानों की पूर्व परिस्थिति में नुकसान भरपाई सरकार ने की थी उन्हें शामिल नहीं किया गया था, अब ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 4 जून को राज्य विधानसभा में वैट मूल्य कम करने की बात कही थी। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में जीत के बाद एक चर्चा के दौरान शिंदे ने कहा था कि ईंधन पर वैट कम करने का फैसला कैबिनेट में जल्द लिया जाएगा।