ठंड और कोहरे का कहर: सभी विमाने हुईं निरस्त, कई ट्रेनें भी लेट
कार्रवाई की चेतावनी
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 16 जनवरी को मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे आज ही जवाब मांगा गया है। यदि तय समय में जवाब नहीं दिया गया तो आर्थिक दंड समेत अन्य कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मुंबई एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
वीडियो सामने आने के बाद मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने दावा किया कि यात्रियों ने विमान के अंदर और एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में जाने से इनकार कर दिया था। इसलिए यात्रियों को रनवे पर ही सीआईएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) की मदद से सुरक्षा घेरे में रखा गया था। अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्रवाई होने तक यात्रियों को कड़ी निगरानी में रखा गया था।
क्या है मामला?
सोमवार को गोवा-दिल्ली फ्लाइट के यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट के टरमैक पर बैठकर खाना खाने का वीडियो सामने आया है। गोवा से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट 6E2195 घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी। इसलिए रविवार को विमान को मुंबई एयरपोर्ट मोड़ दिया गया। इसके बाद रनवे पर कुछ यात्री बैठकर खाते दिखे। यात्रियों के करीब ही इंडिगो विमान भी नजर आ रहा है। इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है।