मुंबई

मकर संक्रांति के दिन पतंग की डोर से कटी गर्दन, 2 की मौत, महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा

Maharashtra News : नासिक और अकोला में पतंग के मांझे से गर्दन कटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबईJan 14, 2025 / 10:48 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र में मंगलवार को मकर संक्रांति उत्सव के दौरान पतंग के मांझे से गला कटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में नासिक (Nashik News) और अकोला (Akola News) शहरों में अलग-अलग घटनाओं में नायलॉन मांझे से गला कटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की पहचान सोनू धोत्रे (Sonu Dhotre) और किरण सोनोने (Kiran Sonone) के रूप में की गई। धोत्रे मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी नासिक में पाथर्डी फाटा-देओलाली कैंप रोड पर नायलॉन मांजा से उनकी गर्दन कट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस तुरंत धोत्रे को सिविल अस्पताल ले गई, जहां अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। वह गुजरात में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के तौर पर काम करता था। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

50 छात्राओं को ब्लैकमेल…किया गंदा काम, नागपुर में साइकोलॉजिस्ट गिरफ्तार, ऐसे बनाता था शिकार

वहीँ, महाराष्ट्र के अकोला में 40 वर्षीय किरण बाईपास फ्लाईओवर पर बाइक से जा रहे थे, तभी पतंग की डोर (मांझा) के कारण उनकी गर्दन पर गहरे घाव हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, मुंबई पुलिस ने पिछले चार दिनों से शहर में नायलॉन मांझा बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित नायलॉन मांझा और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
मुंबई पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 35,350 रुपये मूल्य की नायलॉन स्ट्रिंग यानी चीनी मांजा (Chinese Manja) और संबंधित सामग्री जब्त की है। 10 से 13 जनवरी के दौरान यह अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 19 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया या उन्हें नोटिस जारी किया गया।

Hindi News / Mumbai / मकर संक्रांति के दिन पतंग की डोर से कटी गर्दन, 2 की मौत, महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.