मुंबई में बेस्ट बस ने टूरिस्टों के लिए हो-हो बस सेवा की शुरूआत की है। इस बस में 150 रुपये का टिकट लेकर यात्री मुंबई का दर्शन कर सकते हैं। आज बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अपने 75 साल पूरे करने वाला है। इसी मौके पर यह ऐलान किया गया है।
मुंबई•Aug 08, 2022 / 04:56 pm•
Siddharth
BEST BusBEST Bus
Hindi News / Mumbai / अब महज 150 रुपये में कर सकेंगे पूरे मुंबई का सफर, BEST ने शुरू की है ये खास सर्विस