href="https://www.patrika.com/employee-corner/7th-pay-commission-maharashtra-govt-gives-new-year-gift-to-employees-3909144/" target="_blank" rel="noopener">महाराष्ट्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा
स्वास्थ्य मंत्री का निवेदन…
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने निवेदन में कहा कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों को अभी तक 27 आकस्मिक और पांच गंभीर बीमारियों के लिए चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति होती थी। जबकि अब बीमारी के लिए एडवांस भी लिया जा सकेगा। वहीं इसके तहत नई बीमारियों को शामिल किया गया है, जबकि 25 ऐसे उपचारों के पहले 25 प्रतिशत रुपए की अधिकतम सीमा तक पहले ही दिए जाने की मंजूरी दी गई है।
सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से मिलेगा सातवें वेतन आयोग का तोहफा
रुपए की अधिकतम सीमा निधारित…
वहीं लीवर, दिल, लंग्स प्रत्यारोपण के लिए 15-15 लाख रुपए, तो वहीं लीवर व लंग्स दोनों साथ में प्रत्यारोपण के लिए 20 लाख रुपए, जबकि अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए आठ लाख, क्लीयर प्रत्यारोपण के लिए छह लाख रुपए उपचार की अधिकतम सीमा निर्धारित होगी।