scriptVIDEO: आधुनिक खेती पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कह दिया कुछ ऐसा, हंसी-ठहाकों से गूंज उठा हॉल | Nitin Gadkari Viral video Amravati marriage-and-baby-example-for-modern farming | Patrika News
मुंबई

VIDEO: आधुनिक खेती पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कह दिया कुछ ऐसा, हंसी-ठहाकों से गूंज उठा हॉल

Nitin Gadkari Viral Video: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “अब हमें खेती इस तरह करनी है कि कृषि पहले नंबर पर हो और उसके बाद व्यवसाय दूसरे और नौकरी तीसरे स्थान पर हो। यदि आप इसे ध्यान में रखते हैं और वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग के आधार पर उत्पादन बढ़ाकर और लागत कम करके विश्व बाजार में जा सकते हैं तो अपनी आय बढ़ा सकते हैं।”

मुंबईJul 18, 2022 / 05:10 pm

Dinesh Dubey

Nitin Gadkari on Traffic Rule

नितिन गडकरी ने कहा- मैंने भी तोड़ा था कानून

Nitin Gadkari in Amravati: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आधुनिक खेती पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों से वैज्ञानिक और तकनीकी चीजों का सहारा लेने की अपील की. उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यदि एक अच्छा उत्पाद तैयार किया जाता है, अच्छी पैकिंग की जाती है, तो कमाई में वृद्धि होती है।
आज (18 जुलाई) अमरावती में एक क्रायक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा “भगवान का आशीर्वाद पर्याप्त नहीं है। भगवान का आशीर्वाद है और अगर आप शादी के बाद कुछ नहीं करते हैं, तो आपको बेटा कैसे होगा?” उनके इस सवाल से वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी।
यह भी पढ़ें

मुंबईकरों के खाने का बढ़ेगा जायका, बारिश थमने से नासिक मंडी में बढ़ी पत्तेदार सब्जियों की सप्लाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “अब हमें खेती इस तरह करनी है कि कृषि पहले नंबर पर हो और उसके बाद व्यवसाय दूसरे और नौकरी तीसरे स्थान पर हो। यदि आप इसे ध्यान में रखते हैं और वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग के आधार पर उत्पादन बढ़ाकर और लागत कम करके विश्व बाजार में जा सकते हैं तो अपनी आय बढ़ा सकते हैं।”
नितिन गडकरी ने कहा “विलास शिंदे लंदन के बाजार में अंगूर भेज रहे हैं, तो हमारे संतरे क्यों नहीं जा रहे वहां? हम पीछे क्यों हैं? पश्चिम महाराष्ट्र इसके लिए जिम्मेदार नहीं है, आप जिम्मेदार हैं।” बता दें कि नासिक की सहयाद्रि फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी के सीएमडी विलास शिंदे करोड़ों के अंगूर हर साल यूरोपीय देशों में एक्सपोर्ट करते है। आज हजारों किसान इस फर्म से जुड़े हुए है।
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1548635022533750784?ref_src=twsrc%5Etfw
नितिन गडकरी ने आगे कहा, “अगर आप एक अच्छा उत्पाद बनाते हैं, तो उसे अच्छी तरह से पैक करें, राजस्व में वृद्धि होगी। तुम्हें ही यह करना है। यह सब भगवान या सरकार नहीं करेगी। भगवान ने दिया, भगवान का आशीर्वाद जरूरी है, लेकिन भगवान का आशीर्वाद काफी नहीं है। भगवान का आशीर्वाद है और अगर आप शादी के बाद कुछ नहीं करते हैं, तो आपको बेटा कैसे होगा?”
नागपुर से लोकसभा सांसद गडकरी ने कहा “आपको भी कुछ पहल करनी होगी। लोग इस उदाहरण को बेहतर ढंग से समझते हैं। इसलिए अपने प्रयास से इस प्रयोग को सफल बनाएं। मेरे कथन को गलत मत समझिए। अगर आप कोशिश करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।”

Hindi News / Mumbai / VIDEO: आधुनिक खेती पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कह दिया कुछ ऐसा, हंसी-ठहाकों से गूंज उठा हॉल

ट्रेंडिंग वीडियो