scriptकेरल को मिनी पाकिस्तान बताकर फंसे नितेश राणे! अब देनी पड़ी सफाई, कहा- हिंदू राष्ट्र को… | Nitesh Rane clarified his statement calling Kerala as mini Pakistan | Patrika News
मुंबई

केरल को मिनी पाकिस्तान बताकर फंसे नितेश राणे! अब देनी पड़ी सफाई, कहा- हिंदू राष्ट्र को…

Nitesh Rane on Kerala : अपने बयान पर सफाई देते हुए नितेश राणे ने कहा कि कि केरल हमारे देश का हिस्सा है। वहां हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम बनना आम बात है।

मुंबईDec 30, 2024 / 08:57 pm

Dinesh Dubey

Nitesh Rane
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले बीजेपी नेता नितेश राणे एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए है। पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राणे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ दहशतगर्द ही राहुल गांधी को वोट देते हैं। उन्होंने केरल को ‘छोटा पाकिस्तान’ भी कहा। उनके इस बयान से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद राणे ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि केरल को लेकर उनकी टिप्पणी तथ्यों पर आधारित है।
केरल पर दिए बयान पर सफाई देते हुए नितेश राणे ने कहा, “केरल हमारे देश का ही हिस्सा है। हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में हर किसी को चिंता करनी चाहिए। वहां हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम में धर्मांतरण रोज की बात होती जा रही है। वहां लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। मैं वहां की स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से कर रहा था।“
महाराष्ट्र के कणकवली से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने आगे कहा, “अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके बारे में सोचना होगा। हम चाहते हैं कि हमारा हिंदू राष्ट्र हिंदू राष्ट्र ही रहे और हिंदुओं की हर तरह से रक्षा होनी चाहिए…मैं केवल तथ्य बता रहा था ताकि हर कोई जान सके कि केरल में स्थिति क्या है। मैंने जो भी कहा वह तथ्यों पर आधारित है…विपक्ष और कांग्रेस को मुझे गलत साबित करने दीजिए।”
यह भी पढ़ें

‘मस्जिद में घुसकर मारेंगे…’, बीजेपी विधायक नितेश राणे का भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की 2 FIR

केरल को मिनी पाकिस्तान बताया

पुणे के सासवड में रविवार को शिवप्रताप दिवस यानी अफजल खान की हत्या का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम में नितेश राणे भी शामिल हुए। इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने केरल को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। उन्होंने कहा, “…केरल मिनी पाकिस्तान है। इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन (प्रियंका गांधी) वहां से चुनकर आते हैं। सारे चरमपंथी उन्हें वोट दे रहे हैं। मैं सच कह रहा हूं। ये लोग चरमपंथियों से हाथ मिलाकर सांसद बने हैं।”
राणे ने यह भी कहा कि अगर कोई हिंदू धर्म के खिलाफ गैरकानूनी काम करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। मंत्री होने के नाते अब बंदिशें हैं, लेकिन आगे भी मजबूती के साथ हिंदुत्व का काम जारी रखना होगा।

कांग्रेस ने दिया रिएक्शन

केरल और राहुल गांधी पर नितेश राणे के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा, “नितेश राणे से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं, उन्हें इसके लिए चुना गया है। मैं नरेंद्र मोदी जी और देवेंद्र फडणवीस से एक सवाल पूछना चाहता हूं, जो व्यक्ति मंत्री है, वह अपने ही देश के एक राज्य को ‘पाकिस्तान’ कहता है और वहां वोट देने वाली जनता को आतंकवादी कहता है, क्या ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार है?’

Hindi News / Mumbai / केरल को मिनी पाकिस्तान बताकर फंसे नितेश राणे! अब देनी पड़ी सफाई, कहा- हिंदू राष्ट्र को…

ट्रेंडिंग वीडियो