महाराष्ट्र के सतारा जिले पर मजबूत पकड़ रखने वाले कद्दावर नेता माणिकराव सोनवलकर के पार्टी में आने पर बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। माणिकराव के पाला बलदने से सतारा में आगामी विधानसभा चुनाव का सियासी गणित बदलने की संभावना है।
इस मौके पर बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “माणिकराव सोनवलकर सतारा में एक बड़े नेता हैं। उन्होंने बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है।“ मिली जानकारी के मुताबिक, माणिकराव सोनवलकर के साथ शरद पवार गुट के करीब 5 हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। सोनवलकर पेशे से शिक्षक हैं। उनके पार्टी में आने से खासकर सतारा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा होगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने माणिकराव सोनवलकर का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा, सोनवलकर एक शिक्षक हैं। वह जिला परिषद नेता भी हैं. वह आज 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके साथ आने से बीजेपी को सतारा में बड़ी सफलता मिलेगी।“
इस दौरान माणिकराव सोनवलकर ने महाविकास अघाडी (MVA) की कड़ी आलोचना की। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। लोकसभा चुनावों में एमवीए को महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर जीत मिली।