scriptशरद पवार की NCP में बड़ी सेंध, 5000 कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता ने ज्वाइन की बीजेपी | NCP Sharad Pawar leader Manikrao Sonwalkar joins BJP ahead of Maharashtra Assembly elections | Patrika News
मुंबई

शरद पवार की NCP में बड़ी सेंध, 5000 कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता ने ज्वाइन की बीजेपी

Maharashtra Assembly Elections 2024 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। सतारा के कद्दावर नेता माणिकराव सोनवलकर बीजेपी में शामिल हो गए है। इस दौरान महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थिति थे।

मुंबईAug 12, 2024 / 06:19 pm

Dinesh Dubey

Sharad Pawar Maharashtra election
Manikrao Sonvalkar join BJP : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) में बड़ी सेंध लगी है। सीनियर पवार खेमे के वरिष्ठ नेता माणिकराव सोनवलकर सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सोनवलकर ने 5000 कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर ‘कमल’ उठाया है।
महाराष्ट्र के सतारा जिले पर मजबूत पकड़ रखने वाले कद्दावर नेता माणिकराव सोनवलकर के पार्टी में आने पर बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। माणिकराव के पाला बलदने से सतारा में आगामी विधानसभा चुनाव का सियासी गणित बदलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

अजित पवार की जान को खतरा! मालेगांव दौरे से पहले खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस मौके पर बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “माणिकराव सोनवलकर सतारा में एक बड़े नेता हैं। उन्होंने बीजेपी का साथ देने का फैसला किया है।“

मिली जानकारी के मुताबिक, माणिकराव सोनवलकर के साथ शरद पवार गुट के करीब 5 हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। सोनवलकर पेशे से शिक्षक हैं। उनके पार्टी में आने से खासकर सतारा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा होगा। 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने माणिकराव सोनवलकर का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा, सोनवलकर एक शिक्षक हैं। वह जिला परिषद नेता भी हैं. वह आज 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके साथ आने से बीजेपी को सतारा में बड़ी सफलता मिलेगी।“
इस दौरान माणिकराव सोनवलकर ने महाविकास अघाडी (MVA) की कड़ी आलोचना की। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। लोकसभा चुनावों में एमवीए को महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर जीत मिली।

Hindi News / Mumbai / शरद पवार की NCP में बड़ी सेंध, 5000 कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता ने ज्वाइन की बीजेपी

ट्रेंडिंग वीडियो