‘राम मांसाहारी थे’ वाले बयान पर भड़के संत, कहा- NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का वध कर दूंगा
एनसीपी शरद गुट ने अहमदनगर जिले के शिरडी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के पहले ही दिन बुधवार को आव्हाड ने यह आपत्तिजनक बयान दिया। जब आव्हाड मंच से बोल रहे थे तो शरद पवार और सुप्रिया सुले भी उपस्थित थीं।राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने क्या कहा?
आव्हाड के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “एनसीपी नेता जो बोल रहे हैं वो बिल्कुल गलत है। किसी भी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था। सभी जगह लिखा है कि उन्होंने कंद-मूल फल खाए… शास्त्र ही प्रमाण हैं… ये विचार निंदनीय हैं।”
बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग
मुंबई में बीजेपी नेता राम कदम ने भगवान राम को ‘मांसाहारी’ बताने वाले बयान के लिए जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।