महाराष्ट्र: NCP के पास सिर्फ 13 विधायक… फिर विपक्ष का नेता उनका कैसे? कांग्रेस ने दिखाए तेवर
अजित पवार के साथ कितने विधायक और MLC?
एनसीपी के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने पार्टी के 9 विधायकों को पार्टी का आधिकारिक समर्थन नहीं है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के 8 अन्य विधायकों ने शिवसेना और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
दल-बदल कानून से बच पाएंगे अजित पवार?
वर्तमान में 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं। चूंकि दल बदल कानून से बचने के लिए अजित पवार के साथ पार्टी के दो तिहाई विधायकों का साथ होना आवश्यक है। इस हिसाब से छोटे पवार के साथ अगर एनसीपी के कम से कम 36 विधायक है वो वह और उनके खेमे के विधायक दल-बदल कानून से सुरक्षित है। हालांकि, पार्टी के ज्यादातर विधायक शरद पवार के समर्थक माने जाते हैं। इस स्थिति में अजित पवार के साथ कितने एनसीपी विधायक आये है, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।
NCP लेगी कानूनी सहारा!
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने आज कहा, “शरद पवार ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है, उनकी भूमिका पर कोई शक नहीं है। कानूनी रूप से जो भी आवश्यक कदम हैं वो उठाए जाएंगे। हमारा अजित पवार पर विश्वास था कि वे ऐसा नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसमें लिखा है कि पार्टी अपने स्थान पर रहती है लेकिन विधायक आते जाते रहते हैं।“