scriptSharad Pawar: रांकपा प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबियत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया एडमिट | NCP chief Sharad Pawar health deteriorated admitted to Mumbai's Breach Candy Hospital | Patrika News
मुंबई

Sharad Pawar: रांकपा प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबियत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया एडमिट

Sharad Pawar Health Update: वरिष्ठ नेता शरद पवार को डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन एनसीपी का कहना है कि डॉक्टरों के कहने पर पवार को अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया है।

मुंबईOct 31, 2022 / 01:33 pm

Dinesh Dubey

Sharad Pawar Admitted in Mumbai Hospital

शरद पवार को अस्पताल में कराया गया एडमिट

Sharad Pawar Admitted in Hospital: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रांकपा (NCP) सुप्रीमों का अस्पताल में अगले तीन दिनों तक इलाज चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ नेता शरद पवार को डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन एनसीपी का कहना है कि डॉक्टरों के कहने पर पवार को अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें

‘मैं अध्यक्ष था तो नरेंद्र मोदी बैठक में आते थे..’, क्रिकेट में राजनीति करने के आरोप पर शरद पवार ने कही बड़ी बात

इस संबंध में राकांपा महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने जानकारी दी है। उनके मुताबिक, शरद पवार को 2 नवंबर की शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, इसके बाद वह 3 नवंबर को शिरडी जाएंगे। शिरडी में होने वाले राकांपा के दो दिवसीय शिविर में शिरकत करेंगे और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अस्पताल परिसर में भीड़ न लगाएं।

शरद पवार की हो चुकी है सर्जरी

पिछले साल मार्च में ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार की सर्जरी हुई थी। उन्हें 30 मार्च की रात पेट दर्द के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद पता चला था कि उनके गॉल ब्लैडर में पथरी है। बाद में एंडोस्कोपी द्वारा पथरी को हटा दिया गया था।
ncp.jpg

Hindi News / Mumbai / Sharad Pawar: रांकपा प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबियत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया एडमिट

ट्रेंडिंग वीडियो