scriptनवाब मलिक के दामाद के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, गलती से दबा था एक्सीलेटर, हालत गंभीर | Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan accident video condition critical | Patrika News
मुंबई

नवाब मलिक के दामाद के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, गलती से दबा था एक्सीलेटर, हालत गंभीर

Nawab Malik : नवाब मलिक के दामाद समीर खान तब गंभीर घायल हो गए, जब थार एसयूवी के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दीवार से टकरा गई। खान के सिर पर चोटें आई हैं।

मुंबईSep 18, 2024 / 05:18 pm

Dinesh Dubey

Nawab Malik son-in-law Sameer Khan accident
Mumbai Accident : मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के दामाद के साथ हुए हादसे का वीडियो सामने आया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के विधायक मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan) मंगलवार दोपहर में अपनी ही एसयूवी की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एसयूवी चालक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया था, जिसकी वजह से यह दुखद हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में समीर खान के सिर पर गंभीर चोटें आईं है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें

अचानक लाइट कटी और शुरू हुआ पथराव! गणपति विसर्जन के दौरान उपद्रव पर बड़ा खुलासा

कैसे हुआ हादसा?

नवाब मलिक की बेटी निलोफर खान और उनके दामाद समीर खान मंगलवार को नियमित जांच के लिए मध्य मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) इलाके में स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल गए थे। वहां से घर लौटते वक्त उनके वाहन थार एसयूवी के ड्राइवर का पैर अचानक एक्सीलेटर पर पड़ गया। बताया जा रहा है कि समीर खान अपने ड्राइवर को बुला रहे थे, तभी ड्राइवर से गलती से एक्सीलेटर दब गया और थार ने समीर खान को जोरदार टक्कर मार दी और एक इमारत की सुरक्षा दीवार से टकरा गई।
इस हादसे के सिलसिले में पुलिस ने थार चला रहे 38 वर्षीय ड्राइवर अबुल मोहम्मद अंसारी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।  

Hindi News / Mumbai / नवाब मलिक के दामाद के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, गलती से दबा था एक्सीलेटर, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो