अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब समिति ने महाराष्ट्र के कई अफसरों को तलब कर पेश होने के लिए कहा है। राणा ने विशेषाधिकार हनन के आरोप में संसद की विशेषाधिकार और आचार समिति को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था। राणा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अवैध गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया था। उस वक्त इस मामले में सियासी बयानबाजी भी हुई थी। साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने खार पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को भी शेयर किया था।
उल्लेखनीय है कि नवनीत राणा 23 मई को खुद विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुई थी और अपना पक्ष रखा था। जबकि 25 अप्रैल को राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन की शिकायत की थी। जिसे विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है। दरअसल नवनीत राणा और उनके विधायक पति को मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। राणा दंपत्ति ने ऐलान किया था कि वे सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने चार मई को इन्हें जमानत दी थी।