scriptनवनीत राणा मामला: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को भेजा समन, 15 जून को होगी पेशी | Navneet Rana case: Parliamentary panel summons Maharashtra DGP, CP | Patrika News
मुंबई

नवनीत राणा मामला: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को भेजा समन, 15 जून को होगी पेशी

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने नवनीत राणा मामले को लेकर महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को समन भेजा है। जानकारी के अनुसार दोनों को 15 जून को समिति के सामने पेश होना है।

मुंबईJun 07, 2022 / 01:16 pm

Subhash Yadav

Rana-Family

Rana Family

मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा केस को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति एक्शन मोड़ में है। बताना चाहते हैं कि समिति ने राणा के मामले को लेकर महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस को समन भेजा है। साथ ही दोनों को 15 जून को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा है। दरअसल भाजपा सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति अगले सप्ताह महाराष्ट्र की एमपी नवनीत राणा द्वारा विशेषाधिकार हनन की शिकायत से जुड़े मामले को उठाने वाली है।
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब समिति ने महाराष्ट्र के कई अफसरों को तलब कर पेश होने के लिए कहा है। राणा ने विशेषाधिकार हनन के आरोप में संसद की विशेषाधिकार और आचार समिति को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया था। राणा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अवैध गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया था। उस वक्त इस मामले में सियासी बयानबाजी भी हुई थी। साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने खार पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को भी शेयर किया था।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से पहले महा विकास आघाडी की आज शाम बैठक, उद्धव ठाकरे-शरद पवार सहित कांग्रेस नेता करेंगे आगे की रणनीति पर मंथन

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
उल्लेखनीय है कि नवनीत राणा 23 मई को खुद विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुई थी और अपना पक्ष रखा था। जबकि 25 अप्रैल को राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन की शिकायत की थी। जिसे विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है। दरअसल नवनीत राणा और उनके विधायक पति को मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। राणा दंपत्ति ने ऐलान किया था कि वे सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने चार मई को इन्हें जमानत दी थी।

Hindi News / Mumbai / नवनीत राणा मामला: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को भेजा समन, 15 जून को होगी पेशी

ट्रेंडिंग वीडियो