scriptNashik Crime: आधे दाम पर लक्जरी कार दिलाने का वादा कर 10 लाख की ठगी, केस दर्ज, आरोपी भागा | Nashik Crime News promising to get a luxury car at half price 2 cheated Rs 10 lakh | Patrika News
मुंबई

Nashik Crime: आधे दाम पर लक्जरी कार दिलाने का वादा कर 10 लाख की ठगी, केस दर्ज, आरोपी भागा

Nashik Crime News: आरोपी ने कथित तौर पर खुद को एक बहुराष्ट्रीय लक्जरी कार कंपनी (Luxury Car) का सेल्स मैनेजर बताया और मौजूदा मार्केट मूल्य के 45 प्रतिशत पर ही नई कार दिलाने का झूठा वादा किया।

मुंबईSep 05, 2022 / 09:48 pm

Dinesh Dubey

Man Commits Suicide Due to Extra Marital Affair as his girl friend is Forcing him for Marriage

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का दुखद अंत

Nashik Fraud News: महाराष्ट्र के नासिक जिले से ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां सस्ते में लक्जरी कार दिलाने का वादा कर दो लोगों से 10 लाख रूपये की ठगी की गयी है। गंगापुर पुलिस (Gangapur Police) ने दो लोगों से 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर खुद को एक बहुराष्ट्रीय लक्जरी कार कंपनी (Luxury Car) का सेल्स मैनेजर बताया और शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह मौजूदा मार्केट मूल्य के 45 प्रतिशत पर ही उन्हें नई कार दिलायेगा।
यह भी पढ़ें

Navi Mumbai: चर्च में 3 लड़कियों के यौन उत्पीड़न से हड़कंप, पादरी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

जालसाज की बातों में आकर दो लोगों ने उसे अप्रैल महीने में 10 लाख रुपये दे दिए। लेकिन लक्जरी कार का कुछ पता नहीं चला, फिर दोनों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच कर रहे गंगापुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर संजय भिसे ने बताया कि दोनों शिकायतकर्ताओं ने लग्जरी कार पाने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का भुगतान किया था। हालांकि पैसे मिलने के बाद भी आरोपी कार दिलाने में नाकामयाब रहा। कुछ महीनों तक इंतजार करने के बाद शिकायतकर्ताओं को एहसास हुआ कि उन्हें ठगा गया है और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि “हम आरोपी के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम आगे की जांच के लिए उसे गिरफ्तार करेंगे।”

Hindi News / Mumbai / Nashik Crime: आधे दाम पर लक्जरी कार दिलाने का वादा कर 10 लाख की ठगी, केस दर्ज, आरोपी भागा

ट्रेंडिंग वीडियो