पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर खुद को एक बहुराष्ट्रीय लक्जरी कार कंपनी (Luxury Car) का सेल्स मैनेजर बताया और शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह मौजूदा मार्केट मूल्य के 45 प्रतिशत पर ही उन्हें नई कार दिलायेगा।
जालसाज की बातों में आकर दो लोगों ने उसे अप्रैल महीने में 10 लाख रुपये दे दिए। लेकिन लक्जरी कार का कुछ पता नहीं चला, फिर दोनों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच कर रहे गंगापुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर संजय भिसे ने बताया कि दोनों शिकायतकर्ताओं ने लग्जरी कार पाने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का भुगतान किया था। हालांकि पैसे मिलने के बाद भी आरोपी कार दिलाने में नाकामयाब रहा। कुछ महीनों तक इंतजार करने के बाद शिकायतकर्ताओं को एहसास हुआ कि उन्हें ठगा गया है और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि “हम आरोपी के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम आगे की जांच के लिए उसे गिरफ्तार करेंगे।”