नागपुर पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि अंबाझरी गार्डन के पास सौभाग्य रेस्तरां की छत से सटे एक पेड़ से लड़की का शव लटका हुआ मिला। लड़की के हाथ और कलाई ब्लेड से कटे थे। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसी से लड़की की पहचान हुई।
पुलिस ने मृतक लड़की का नाम अनामिका डंडारे बताया है। सुसाइड से पहले चिट्ठी में अनामिका डंडारे ने लिखा था कि मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं और मेरे सुसाइड के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. प्रेमिका ने सुसाइड नोट में अपने मृतक प्रेमी को याद करते हुए लिखा कि मैं सुसाइड कर रही हूं ताकि मैं अपने अक्षय के साथ खुशी से रह सकूं, जो अब स्वर्ग में चला गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की शहर के एक नामी कॉलेज में इंजीनियरिंग के फर्स्ट इयर में पढ़ रही थी। बता दें कि इस बीच अनामिका के प्रेमी की तीन महीने पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रेमी के मौत के बाद अनामिका डिप्रेशन में चली गई थी। डिप्रेशन में जाने के बाद लड़की के व्यवहार बदल गया था। उसने पहले आत्महत्या के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि अब मेरे जीवन का कोई मतलब नहीं है। वह अपने माता-पिता की इकलौती थी। इस मामले में सौभाग्य रेस्तरां के मालिक कमलेश मनोहर राउत (उम्र 42) की ओर से दी गई सूचना पर अंबाझरी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। अपने प्रेमी के चले जाने से वह पूरी तरह से बिखर गई थी। जिसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठाया।