संजय राउत का BJP पर बड़ा आरोप
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मामले पर बड़ा दावा किया है। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले ने हादसे से पहले नागपुर के एक बार में दोस्तों के साथ बीफ कटलेट का ऑर्डर दिया था। हालांकि बीजेपी ने राउत के आरोपों को निराधार और निरर्थक बताया है, जबकि पुलिस ने भी बीफ (गोमांस) खाने के दावे को खारिज कर दिया। पुलिस ने कहा कि संकेत बावनकुले और उनके दोस्तों ने बार में बीफ नहीं खाया था।
मुंबई में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “बीजेपी के नकली हिंदुत्व को देखो… बीजेपी के एक बड़े नेता के बेटे ने रविवार को नागपुर में बार में जाकर बीफ कटलेट का ऑर्डर दिया। अगर यह किसी अन्य समुदाय का व्यक्ति होता, तो बीजेपी ने मॉब लिंचिंग करवा दिया होता।“
जांच पर उठाये सवाल
राउत ने कहा कि उनके पास संकेत द्वारा ऑर्डर किए गए खाने के बिल की डिटेल है। पुलिस के पास वह बिल है, जिसमें संकेत द्वारा बीफ कटलेट का भुगतान करने की जानकारी है। लेकिन वह चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा हैं इसलिए पुलिस कुछ नहीं बताएगी। मामले की लीपापोती की जा रही है। संकेत के अलावा कार में अन्य लोग भी थे। हादसे के बाद सभी भाग गये। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोई अल्कोहल टेस्ट नहीं कराया गया। एफआईआर में ऑडी कार के नंबर का भी जिक्र नहीं है। संजय राउत ने कहा, बीफ (गोमांस) रखने और खाने पर बीजेपी के लोग मुसलमानों की मॉब लिंचिंग करते है…लेकिन उनके ही बड़े नेता के बेटे ने बीफ कटलेट मंगवाकर खाया…बीजेपी को इसका जवाब देना होगा।
पुलिस ने बताया संकेत ने क्या खाया था
पुलिस ने बुधवार को कहा कि दुर्घटना से पहले संकेत बावनकुले ने शहर के किसी बार में बीफ नहीं खाया था। पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता के बेटे ने बार में मटन और चिकन के व्यंजनों के साथ शराब पी थी। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) राहुल मदने ने कहा, हमने बिल कब्जे में लिया है, जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें बीफ नहीं परोसा गया था। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के समय अर्जुन हावरे बीजेपी नेता के बेटे संकेत की ऑडी चला रहा था। तब संकेत भी ऑडी में मौजूद था। हावरे को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। संकेत बावनकुले को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।