scriptMumbai: टीवी देखते हुए महिला बना रही थी मैगी, जहरीला टमाटर भी साथ में पकाया, 6 दिन बाद हुई मौत | Mumbai Woman dies after consuming Maggi laced with rat poisoned Tomato in Malad | Patrika News
मुंबई

Mumbai: टीवी देखते हुए महिला बना रही थी मैगी, जहरीला टमाटर भी साथ में पकाया, 6 दिन बाद हुई मौत

Mumbai Shocking News: टमाटर पर चूहे का जहर (Rat Poision) लगा था, जिसे मैगी नूडल्स में पकाकर खाने के एक हफ्ते बाद 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना मलाड (पश्चिम) के पास्कल वाडी (Pascal wadi) में हुई है।

मुंबईJul 30, 2022 / 03:22 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Woman Dies After Eating Maggi With Rat Poison Tomato

महिला ने जहर लगा हुआ टमाटर मैगी में डालकर खाया, हुई मौत

Woman Dies After Eating Maggi With Rat Poison Tomato: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला की मौत जहर लगा हुआ टमाटर मैगी (Maggi Noodles) में पकाकर खाने की वजह से हो गयी। पीड़िता ने एक सप्ताह तक जिंदगी के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन अंत में वह हार गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक, टमाटर पर चूहे का जहर (Rat Poision) लगा था, जिसे मैगी नूडल्स में पकाकर खाने के एक हफ्ते बाद 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना मलाड (पश्चिम) के पास्कल वाडी (Pascal wadi) में हुई है। जहां मृतका रेखा निषाद अपने पति और देवर के साथ रहती थी।
यह भी पढ़ें

17 सेकेंड में 27 गालियां.. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाएं, संजय राउत पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने बोला हमला

बताया जा रहा है कि महिला ने घर में आने वाले चूहों को मारने के लिए कुछ टमाटर पर जहर लगाए थे और 20 जुलाई को गलती से उसे मैगी नूडल्स के साथ पकाकर खा लिया था। मैगी नूडल्स खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे शताब्दी अस्पताल (Shatabdi Hospital) ले जाया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला का बयान दर्ज करने मौके पर पहुंची। उन्होंने महिला द्वारा दिए गए बयान के आधार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से इनकार किया है। महिला ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसने चूहों को मारने के लिए टमाटर में जहर मिलाया था। टीवी देखते हुए उसने गलती से उसी जहरीला टमाटर को अपने मैगी नूडल्स में डाल दिया।
बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai: टीवी देखते हुए महिला बना रही थी मैगी, जहरीला टमाटर भी साथ में पकाया, 6 दिन बाद हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो